in

Rohtak News: सीवरेज के मैनहोल से निकल रहा गंदा पानी, लोग परेशान Latest Haryana News

Rohtak News: सीवरेज के मैनहोल से निकल रहा गंदा पानी, लोग परेशान  Latest Haryana News



03jjrp01- झज्जर। कालोनी में सीवरेज के मेनहोल से निकलता गंदा पानी। स्त्रोत- जागरूक पाठक

झज्जर। शहर के परशुराम चौक के सामने वाली गली के बाहर और अंदर सीवरेज के मैनहाेल में से निरंतर गंदा बदबूदार पानी निकलने से कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी राजेश, लक्ष्मण का कहना है कि प्रतिदिन गली से आने जाने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई हैं। आगे इसी गली में नाली पर बने जाल कहीं पर मुड़े व टूटे हुए तो कहीं पर मैनहाेल टूटा हुआ है। इससे रात के समय लाइट न होने पर चोट लगने का डर बना रहता है। सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गलियों में भरा रहता है। दुपहिया वाहन चालक व अनजान व्यक्ति कई बार चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है जिससे कोई और व्यक्ति चोटिल न हो।

वहीं, पुराने पीएनबी बैंक वाली गली, कवर सिंह व बेरी गेट गोशाला को जाने वाली गली में कैप्टन सतबीर सिंह के मकान के सामने सीवर चौक हो जाने से गली में पानी फैल गया है। इससे लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। काॅलोनी निवासियों ने बताया कि सीवर लाइन चौक होने से मैनहोल से निकलने वाला पानी नालियों में बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से सीवर लाइन को जल्द से जल्द साफ कराने की मांग की है।


Rohtak News: सीवरेज के मैनहोल से निकल रहा गंदा पानी, लोग परेशान

Fairfax to acquire additional 10% stake in Bengaluru airport from Siemens Business News & Hub

Fairfax to acquire additional 10% stake in Bengaluru airport from Siemens Business News & Hub

Gurugram News: खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया  Latest Haryana News

Gurugram News: खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया Latest Haryana News