रोहतक। कलानौर पुलिस ने सिंगापुर के लिए वर्क वीजा लगवाने के नाम पर 3.45 लाख रुपये ठगने के आरोपी अमनदीप को एक साल बाद काबू कर लिया। आरोपी कुरुक्षेत्र के अहमदपुर गांव का निवासी है। उसे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Trending Videos
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि पिलाना निवासी आरती ने शिकायत में बताया कि सिंगापुर में वर्क वीजा दिलवाने के नाम पर उनकी करनाल के जलमाना निवासी एजेंट अक्षय से मुलाकात हुई थी। उसने कागजी कार्रवाई के नाम पर 20 हजार रुपये लिए थे। कहा कि उनकी फाइल सिंगापुर में वर्क वीजा पर लगवा दी है। अब अमनदीप का नंबर देकर उससे बात करने के लिए कहा गया था।
अमनदीप से बात की तो उसने कहा कि असली पासपोर्ट कूरियर से उनके पास आ गया है और आरती के नाम से वर्क वीजा भी लग गया है। इस पर अमनदीप ने रुपये मांगे तो आरती ने 3.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिर आरती ने अमनदीप से वीजा और पासपोर्ट मांगा तो कहा कि गुजरात में है। इसके बाद आरोपी अमनदीप का फोन बंद आने लगा।
13 नवंबर 2023 को अनिल नाम का युवक आरती के घर आया और पासपोर्ट और वीजा के खर्च के नाम 4.48 लाख रुपये मांगे, साथ ही धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए तो पासपोर्ट और वीजा नहीं दिया जाएगा। अब कलानौर पुलिस ने आरोपी अमनदीप हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से काबू किया है।
[ad_2]
Rohtak News: सिंगापुर में वर्क वीजा के नाम पर 3.45 लाख ठगने का आरोपी काबू