{“_id”:”68781332a304f22a4c0756eb”,”slug”:”a-unique-glimpse-of-shivas-devotion-in-the-evening-aarti-of-sawan-rohtak-news-c-17-roh1020-692034-2025-07-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: सावन की संध्या आरती में शिवभक्ति की अनुपम झलक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 17 Jul 2025 02:31 AM IST
शिवाजी कॉलोनी स्थित श्री नर्मदेश्वर महालिंगम मंदिर में पूजा अर्चना करते पंडित संदीप पाठक। स्रो
रोहतक। श्रावण के पवित्र माह में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। नर्मदेश्वर महालिंगम मंदिर शिवाजी कॉलोनी में प्रतिदिन संध्या आरती की जाती है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं। श्रद्धालुओं की पूजा और आरती के चलते मंदिर का वातावरण शिवमय हो उठता है। इधर, हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।
Trending Videos
मंदिर में शिवलिंग का शृंगार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शिव भक्त आरती दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ रहे हैं। मनोहारी शृंगार और दिव्य रोशनी से सजाए भगवान शिव के दर्शनों से श्रद्धालु आत्मिक शांति और अपार आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।
पंडित संदीप पाठक ने बताया कि सावन की इस पावन बेला में नर्मदेश्वर महालिंगम मंदिर में आरती में शामिल होकर भक्त स्वयं को शिवमय अनुभव करता है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लगे शिविरों में कांवड़ियों के पैरों में पड़े छालों की मरहम पट्टी की जा रही है।
[ad_2]
Rohtak News: सावन की संध्या आरती में शिवभक्ति की अनुपम झलक