Rohtak News: सांपला की छात्राओं ने कुश्ती में जीते मेडल Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक

Updated Sat, 14 Dec 2024 01:52 AM IST

Sampla's students won medals in wrestling



Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। नई दिल्ली से चलकर चेन्नई एगमोर की ओर जाने वाली जीटी एक्सप्रेस का इंजन बृहस्पतिवार को बबीना स्टेशन से पहले फेल हो गया। इसके बाद रेल प्रशासन को सूचना दी गई और दूसरा इंजन मंगवाया गया, लेकिन दूसरा इंजन भी ट्रेन को नहीं खींच सका। ऐसे में ट्रेन दो घंटे खड़ी रही। वहीं, इसकी वजह से झांसी-भोपाल रेलमार्ग पर कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा।

नई दिल्ली से बृहस्पतिवार को अपने निर्धारित समय शाम 4:10 बजे के स्थान पर ट्रेन नंबर 12616 जीटी एक्सप्रेस एक मिनट की देरी से 4:11 बजे चली थी। यात्रा के दौरान ट्रेन झांसी आते हुए 10 मिनट लेट हुई और अपने निर्धारित समय रात 11 बजे के स्थान पर 11:10 बजे झांसी पहुंची। इसके बाद जब ट्रेन रात 11:53 बजे बिजौली स्टेशन से आगे चल रही थी तो इसी दौरान ट्रेन का इंजन फेल गया और वह मेन लाइन पर ही खड़ी हो गई। घटना की सूचना लोको पायलट ने झांसी कंट्रोल रूम काे दी, जिसके बाद रात 12:10 बजे दूसरा इंजन भेजा गया। यह इंजन ट्रेन को नहीं खींच सका। इसके बाद जीटी एक्सप्रेस को धीमी गति से लूप लाइन पर ले जाया गया। यहां फिर से दूसरे इंजन की व्यवस्था की गई और फेल हुए इंजन को ट्रेन से अलग किया गया। इस घटना में ट्रेन दो घंटे खड़ी रही। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन का इंजन तकनीकी कारण से फेल हुआ था, जिसके बाद उसमें दूसरा इंजन जोड़कर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

[ad_2]
Rohtak News: सांपला की छात्राओं ने कुश्ती में जीते मेडल