{“_id”:”67631a0617dfae0ec70b1404″,”slug”:”for-saharanpur-six-vehicles-collided-in-fog-youth-died-10-people-injured-rohtak-news-c-17-roh1020-564981-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: सहारनपुर के लिए… कोहरे में टकराए छह वाहन, युवक की मौत, 10 लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
18सीटीके20… जलेबी चौक पर हुए सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन। संवाद
रोहतक। स्मॉग के बाद अब कोहरा छा जाते ही एक बार फिर सड़क हादसे होने लगे हैं। कोहरे के चलते बुधवार को 30 मीटर की दृश्यता में हाईवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए। दिल्ली-हिसार हाईवे पर एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकराने से 10 लोग चोटिल हो गए।
Trending Videos
गनीमत रही, किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। लाखनमाजरा क्षेत्र में बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया है।
दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर बुधवार को शहर के बाहर जलेबी चौक के पास ट्रैक्टर व स्कूल बस में टक्कर हो गई। इसी दौरान ट्रक व टाटा 407 गाड़ी भी आकर क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गई। एक के बाद कर एक चार वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 10 से अधिक लोग चोटिल हो गए। गनीमत रही कि किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। पीड़ितों की ओर से शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया गया है।
———————
निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर निवासी युवक अफरम बुधवार को बैंसी गांव से बाइक से दूध लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में युवक की निजी बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके पर बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन की शिकायत पर लाखनमाजरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बैंसी निवासी शामी ने कहा कि उसने बैंसी निवासी अजय का अमरूदों के बाग का ठेके पर लिया हुआ है। यहीं उसका भांजा अफरम भी रहता है। वह बाइक से दूध लेने गया था। लौटते हुए लाखनमाजरा से महम रोड कच्चे रास्ते पर निजी बस चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में अफरम की मौके पर ही मौत हो गई।
———
कोहरे में वाहन चालक बरतें यह सावधानी
– कोहरा के कारण धुंध हो जाती है, ऐसे में धीमी गति से गाड़ी चलाएं।
– दूसरे वाहनों से 40 से 50 मीटर की दूरी रखें।
– अचानक ब्रेक न लगाएं, इससे कोहरे में कार फिसलने का खतरा हो जाता है।
– कोहरे में हेडलाइट-डिपर और फाॅग लाइट का का इस्तेमाल करें
– टायर, ब्रेक और वाइपर समेत जांच करके ही घर से चलें।
– वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें।
– गाड़ियों में रिफ्लेक्टर टेप लगानी जरूरी है।
————————–
ये हैं शहर के मुख्य ब्लैक स्पॉट
जींद रोड, जींद बाईपास, बहु अकबरपुर मोड़, बेरी रोड, जलेबी चौक और हिसार-दिल्ली रोड, मायना रोड, एक रुपया चौक, 152 डी हाईवे, महम, नांदल भवन व सांपला रोड समेत 20 से अधिक स्थान ऐसे हैं, जहां कोहरे में हादसा होने की आशंका अधिक रहती है।
[ad_2]
Rohtak News: सहारनपुर के लिए… कोहरे में टकराए छह वाहन, युवक की मौत, 10 लोग घायल