{“_id”:”67e1a605cd653a68a209965a”,”slug”:”10-policemen-honored-for-doing-commendable-work-rohtak-news-c-198-1-rew1001-216905-2025-03-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: सराहनीय कार्य करने पर 10 पुलिसकर्मी सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 25 Mar 2025 12:05 AM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। पुलिस लाइन में परेड कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य पर दस पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने डायल 112, पीसीआर, राइडर व अन्य वाहनों का निरीक्षण भी किया।
सम्मानित होने वालों में से सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह व एसआई जितेन्द्र कुमार को गांव नांगल तेजू निवासी एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा कर आरोपी को काबू करने पर प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया है। थाना शहर रेवाड़ी में तैनात सिपाही तिलकराज व होमगार्ड विक्रम सिंह को राजस्थान के थाना सदर अलवर क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक के साथ आरोपी को काबू करने, थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा की राइडर नं 21 पर तैनात सिपाही तिलकराज व एसपीओ देवेन्द्र को मोबाइल स्नैचिंग के मामले में आरोपी को काबू करने, थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा की राइडर नं 20 पर तैनात सिपाही सचिन व एसपीओ अजित को चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू करने पर सम्मानित किया गया।
थाना खोल में तैनात एसपीओ तेजबीर को नांगल मूंदी बस स्टैंड से ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू करने पर प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार साइबर सैल रेवाड़ी में तैनात सिपाही रोहित कुमार को थाना धारूहेड़ा व माडल टाउन में दर्ज पशु व वाहन चोरी के अलग अलग मामलों में आरोपियों को काबू करने में अहम भूमिका निभाने पर प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया है। परेड के पश्चात पुलिस लाइन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में स्वच्छता एवं साफ सफाई रखने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
[ad_2]
Rohtak News: सराहनीय कार्य करने पर 10 पुलिसकर्मी सम्मानित