[ad_1]
रोहतक। लोकतंत्र के पर्व को लेकर शनिवार को लोगों में उत्साह दिखा। शहर में कुछ कम तो गांवों में मतदान के प्रति लोग ज्यादा उत्सुक नजर आए। गर्मी के कारण ईवीएम खराब हो गई।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमर उजाला की टीम पहले महम हलके के गांव समर गोपालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ विद्यालय और बाद में गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव टिटौली स्थित पीएम श्री विद्यालय पहुंची। यहां चुनाव में सहभागिता देने के लोग तेज धूप में भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे। ज्यादातर महिलाएं परंपरागत घूंघट नजर आईं।
राजकीय वरिष्ठ महाविद्यालय में ही अस्थायी मतदान केंद्र बनाया गया। यहां सुबह मतदान केंद्र पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी रहीं, जो दिनभर चलती रही। बुजुर्ग दादा-दादियों को पोते मतदान दिलवाने बूथ पर लेकर पहुंचे। पिछले 40-50 साल से मतदान करने वाले बुजुर्ग सखा भी आए। बिना शोर-शराबे के मतदान चला।
करीब एक घंटे रुका रहा मतदान
सुबह 11:35 बजे समर गोपालपुर में गर्मी के कारण ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) बंद हो गई। करीब एक घंटे मतदान प्रभावित रहा। इस बीच कई मतदाता मशीन सही होने पर आने की बात कहकर घर चले गए। पोलिंग बूथ कर्मचारियों के ईवीएम दुरुस्त करने के बाद फिर से मतदान सुचारु हो पाया। यहां करीब 50 प्रतिशत की वोटिंग दोपहर 12 बजे तक हुई।
बिना स्याही लगवाए ही दे दिया वोट, पार्टी बैज भी नहीं दिया हटाने
टिटौली गांव के पीएम श्री विद्यालय में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग पार्टी का बैज लगाकर मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने बिना स्याही लगाए और बैज उतारे मतदान किया। पोलिंग एजेंट ने हवा सिंह को बैज हटाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बैज नहीं हटाया। इसके बजाय उन्होंने बैज को परने से ढक दिया। ईवीएम पर मतदान करने से पहले लगाए जाने वाली स्याही भी नहीं लगवाई।
[ad_2]
Rohtak News: समरगोपालपुर में ईवीएम खराब, टिटौली में पार्टी बैज लगाकर बुजुर्ग ने किया मतदान