[ad_1]
रोहतक। चुनाव आचार संहिता के चलते नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन व दो दिन की हड़ताल स्थगित हो गई है। अब कर्मचारी 22 व 23 अगस्त को काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी देंगे। साथ में गेट मीटिंग की जाएगी।
नगर निगम इकाई के प्रधान संजय बिडलान ने बताया कि मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारी संघ का आंदोलन चल रहा था। आंदोलन के तहत 20 अगस्त को सफाईकर्मियों को शहर में मशाल जुलूस निकालना था। 21 व 22 अगस्त को प्रदेशस्तर पर हड़ताल की जानी थी, लेकिन 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। इसके चलते साथ ही चुनाव आचार संहित लागू हो गई है। ऐसे में आंदोलन में बदलाव किया गया है।
[ad_2]
Rohtak News: सफाईकर्मियों का प्रदर्शन व दो दिवसीय हड़ताल स्थगित