{“_id”:”67cf311ea6d27ff430047e5d”,”slug”:”three-youths-died-in-road-accidents-rohtak-news-c-198-1-rew1001-216330-2025-03-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 11 Mar 2025 12:06 AM IST
घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी। संवाद
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिले के तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें एक युवक दिल्ली से अपनी बहन की सगाई के लिए बावल आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज करने के बाद वाहन चालकों की तलाश में जुटी है।
दिल्ली के महिपालपुर का निवासी विशाल सहरावत बावल में अपनी बहन की सगाई के लिए आया था। गाड़ी में उसके साथ चार दोस्त भी थे। सगाई के बाद वह गाड़ी से दिल्ली लौट रहा था। इसी बीच साबन फ्लाईओवर के पास विशाल ने लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवा ली। वह गाड़ी से उतरकर जाने लगा। इसी बीच एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया। पुलिस डंपर चालक का पता लगाने के प्रयास कर रही है।
खंडोड़ा निवासी संदीप किसी काम से बाइक लेकर भाड़ावास गांव आया था। वह घर लौट रहा था। इसी बीच भड़ंगी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
वहीं, गढ़ी बोलनी बस स्टैंड के पास कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। काठूवास निवासी पुनीत अपने चाचा लक्ष्मण के साथ पैदल खेत से घर जा रहा था। बोलनी के पास वह सड़क पार करने लगा तो एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे पुनीत गंभीर रूप से घायल हो गया। लक्ष्मण ने उसे रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पुनीत को मृत घोषित कर दिया। कार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। केस दर्ज करने के बाद कार चालक की तलाश शुरू कर दी।
[ad_2]
Rohtak News: सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत