रोहतक। पीजीआईएमएस की छात्रा का शोषण और मारपीट निंदनीय है। इसका विरोध करते हुए एसएफआई जिला कमेटी रोहतक आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग करती है।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया जिला कमेटी रोहतक ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के अंदर दिन-प्रतिदिन महिलाओं और लड़कियों पर बढ़ रहे शोषण और बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही संस्थान में महिला सुरक्षा के प्रति कड़े कदम उठाए जाएं। इसके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाते हुए आरोपियों को सजा देनी चाहिए। इधर, पीजीआईएमएस के छात्र और रेजीडेंट डॉ. बंगाल में हुए महिला डॉ. के रेप और हत्या के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन रक्षाबंधन के दिन इसी विश्वविद्यालय के एनाटॉमी डॉक्टर ने बीडीएस कर रही छात्रा का शोषण और मारपीट करने जैसा अमानवीय कृत किया। इसका सभी विरोध करते हैं।
Rohtak News: संस्थान में महिला सुरक्षा के प्रति उठाए कड़े कदम