{“_id”:”68d5aa42a827b9bf5b0e1e02″,”slug”:”music-and-lighting-make-the-health-path-of-mdu-campus-beautiful-rohtak-news-c-17-roh1020-733830-2025-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: संगीत और लाइटिंग से मनमोहक बना एमडीयू कैंपस का स्वास्थ्य पथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 26 Sep 2025 04:19 AM IST
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के नए स्वास्थ्य पथ पर छात्रों व परिवारों की भीड़ बढ़ रही है। यहां शाम को संगीत और आकर्षक लाइटिंग लोगों को आकर्षित कर रही है। इससे परिसर का वातावरण जीवंत हो गया है।
07 एमडीयू का स्वास्थ्य पथ। स्रोत:एमडीयू
विस्तार
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) कैंपस में बने स्वास्थ्य पथ (हेल्थ ट्रैक) पर सुबह-शाम छात्रों, फैकल्टी, स्टाफ की चहल-पहल देखने को मिल रही है। शाम के समय संगीत और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा से मनमोहक नजारा देखने को मिलता है। माता-पिता बच्चों के साथ टहलते नजर आते हैं। स्नातकोत्तर छात्रा सुप्रिया ने कहा, स्वास्थ्य पथ ने एमडीयू को रहने, सीखने और उत्कृष्टता प्राप्त करने का एक शानदार स्थान बना दिया है। छात्रा नेहा व छात्र पुष्पेंद्र ने कहा कि शाम की लाइटिंग और संगीत ने फिटनेस को मजेदार बना दिया।
[ad_2]
Rohtak News: संगीत और लाइटिंग से मनमोहक बना एमडीयू कैंपस का स्वास्थ्य पथ