[ad_1]
रोहतक। माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में शारदीय नवरात्र में मंगलवार को मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने सपरिवार पहुंचकर मां की अखंड ज्योति की आरती करके और चुनरी चढ़ाकर लंबी दीर्घायु की दुआएं मांगी। इनके पूजन से दीर्घायु की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में साध्वी मानेश्वरी के प्रवचन हुए, दुर्गा स्तुति का पाठ और पंडित अशोक ने आरती कर प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम में साध्वी मानेश्वरी के जन्मदिन पर मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायिका सोनिया टागरा और श्री राधा नाम संग सुंदरकांड महिला मंडली ने अपनी मधुर वाणी से भजनों की बौछार की। यहां भजन- गुफा सुहानी विच मां भवानी सब दे दिल विच वसदी, शेरावालिए बुए मंदिरा दे खोल, आए नवरात्रि मैया तेरे, श्याम चंदा है श्याम चकोरी बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी पर भक्तों को नाचने-झूमने पर विवश कर दिया।
[ad_2]
Rohtak News: संकट मोचन मंदिर में सपरिवार पूजा कर मांगी खुशहाली


