[ad_1]
बहादुरगढ़। वार्ड-5 के हरि नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्री शिव सेवा समिति की ओर से धार्मिक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न दलों से जुड़ कई राजनीतिक व्यक्तियों, समाजसेवियों ने भाग लिया। उन्होंने शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की कामना की। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधार मधुर भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी। आधी रात तक श्रद्धालु भजनों का रसपान भी करते रहे। श्रीशिव सेवा समिति से चेयरमैन उमेश कौशिक, संजय शर्मा प्रधान, राजीव वत्स सलाहकार, राजेश, मनोज मेहरा, त्रिलोक चंद, ठाकुर प्रसाद, अश्विनी वशिष्ठ, कुलदीप, बबली खत्री, रमेश देशवाल, जगदीश, सुरेंद्र, संदीप दहिया, नवीन जून, राजपाल यादव, कमलजीत छिकारा ने अतिथियों का पटके से सम्मान किया।
–
[ad_2]
Rohtak News: श्रीकृष्ण के मधुर भजनों पर झूमें श्रद्धालु