[ad_1]
रोहतक। प्रदेश के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में शामिल शौरी मार्केट में इन दिनों सर्दी के कपड़ों की डिमांड बढ़ रही है। करीब 2,000 दुकानों वाली इस मार्केट में रोजाना करोड़ों का कारोबार होने का अनुमान व्यापारियों ने लगाया है। यहां रोहतक ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी थोक में कपड़े के खरीदार आते हैं।
मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी का कहना है कि यह 71 साल पुरानी मार्केट है। यहां पर महिलाओं के लिए सूट, साड़ी, लहंगा के अलावा पुरुषों के भी बिना सिले कपड़े मिलते हैं। रोजाना पांच हजार से अधिक ग्राहक आते हैं। यहां ज्यादातर होलसेल की दुकानें हैं।
सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, भीलवाड़ा व अमृतसर से आता है कपड़ा
कारोबारियों का कहना है कि यहां पर सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, भीलवाड़ा व अमृतसर के उद्योगों से कपड़ा आता है। सर्दी का मौसम और शादियों के सीजन के चलते इस मार्केट में इन दिनों लुधियाना के ऊनी कपड़ों की भी मांग बढ़ रही है। मार्केट में सुबह से ही ग्राहकों का आवागमन शुरू हो जाता है।
[ad_2]
Rohtak News: शौरी मार्केट में ऊनी कपड़ों का बाजार गरम, 2000 दुकानों में रोजाना होता है करोड़ों का कारोबार


