{“_id”:”67eae46bb8a0acdd9308fa37″,”slug”:”shafali-verma-scored-40-runs-in-57-balls-with-the-help-of-seven-fours-and-one-six-rohtak-news-c-17-roh1020-627015-2025-04-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: शैफाली वर्मा ने 57 गेंदों में सात चौकों व एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 01 Apr 2025 12:22 AM IST
रोहतक। सीनियर महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी का टीम ए व टीम बी के बीच टेस्ट मैच सोमवार को शुरू हुआ। यह मैच अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी मैदान देहरादून में खेला जा रहा है।
Trending Videos
मुकाबले में रोहतक की बेटी शैफाली वर्मा टीम सी की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में सात चौकों व एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। इस मैच में टीम ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सी की शुरूआत अच्छी नहीं रही व 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। उसके बाद शैफाली वर्मा ने पारी को संभालते हुए टी सरकार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। 80 रन के स्कोर शैफाली वर्मा के रूप में दूसरा विकेट गिरा। शैफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 40 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम सी 313 रन पर ऑलआउट हो गई।
[ad_2]
Rohtak News: शैफाली वर्मा ने 57 गेंदों में सात चौकों व एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए