in

Rohtak News: शीतला माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु Latest Haryana News

Rohtak News: शीतला माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु  Latest Haryana News
#

[ad_1]

रोहतक। शहर के माता दरवाजा चौक स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में बुधवार को दूसरा चैत्र मेला का आयोजन किया गया।

Trending Videos

मेले में सुबह से ही शीतला माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं लंबी लाइन लगी रही। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका परिवार में सुख शांति की प्रार्थना कर मन्नत मांगी।

प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में सुबह से शाम तक माता के जयकारे गूंजते रहे। प्राचीन मंदिर को मेले के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिरों में बुधवार के दिन माता के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर बंगला साहिब गुरुद्वारा के गेट तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े रहे। इसके बाद श्रद्धालुओं ने माता को प्रसाद, शृंगार का सामान भेंट कर परिवार में आने वाले नए सदस्य और नवविवाहित जोड़ाें के लिए प्रार्थना कर मन्नत मांगी।

मंदिर के बाहर फुटकर पर लगी दुकानों से महिलाओं ने शृंगार का सामान खरीदा और बच्चों ने खिलौने आदि की खरीदारी की। महिलाओं ने चौक पर भी प्रसाद अर्पित किया। मंदिर के महंत थानेश्वर दास ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास 400 वर्ष पुराना है। उनके पूर्वज सदियों से यहां इस मंदिर में सेवा करते आ रहे हैं। मंदिर कमेटी की ओर से यहां सजावट की गई है।

इसके अलावा, मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए शेड भी बनाया हुआ है और यहां हाॅल भी बनाया गया है। रात्रि जागरण के समय यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रत्येक नवरात्र में भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाती है। नवरात्र पर यहां माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना होती है। सुबह शाम आरती के समय रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस मंदिर में रोहतक ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों व दूसरे जिलों और प्रदेशों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं।

26सीटीके12… .माता दरवाजा चौक स्थित शीतल माता मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु। संवाद

26सीटीके12... .माता दरवाजा चौक स्थित शीतल माता मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु। संवाद

26सीटीके12… .माता दरवाजा चौक स्थित शीतल माता मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु। संवाद

26सीटीके12... .माता दरवाजा चौक स्थित शीतल माता मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु। संवाद

26सीटीके12… .माता दरवाजा चौक स्थित शीतल माता मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु। संवाद

[ad_2]
Rohtak News: शीतला माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

यूएचएस में नकल का खेल : उत्तर पुस्तिकाओं में मिली 
अलग लिखावट, अब विशेषज्ञ करेंगे जांच  Latest Haryana News

यूएचएस में नकल का खेल : उत्तर पुस्तिकाओं में मिली अलग लिखावट, अब विशेषज्ञ करेंगे जांच Latest Haryana News

Rohtak News: सुपवा में प्रजाति विशेष के पौधे मिलने पर हड़कंप मचा  Latest Haryana News

Rohtak News: सुपवा में प्रजाति विशेष के पौधे मिलने पर हड़कंप मचा Latest Haryana News