{“_id”:”6875536826dfc4d5280cae6b”,”slug”:”elderly-couples-were-examined-in-the-camp-rohtak-news-c-17-roh1020-690301-2025-07-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: शिविर में बुजुर्गों के जोड़ों की जांच की गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 15 Jul 2025 12:28 AM IST
मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित सांघी गांव में लगे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे
रोहतक। मां दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से रविवार को निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप विमल प्रसाद जैन एवं सुशीला देवी जैन फिजियोथेरेपी सेंटर सांघी में हुआ। इसमें लोगों ने आकर अपने जोड़ों के दर्द की जांच करवाई। शिविर में डॉ. अरमान ने मरीजों की जांच की व उपचार की जरूरत वालों को उपचार दिया। कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने बताया कि उद्योगपति राजेश जैन की तरफ से शिविर का संचालन किया जाता है। उनका सपना है कि गांव के लोगों को बीमारी के वक्त शहर में जाकर महंगे अस्पतालों में इलाज न कराना पड़े। शिविर में डॉ. अरमान के साथ डॉ. ज्योति बतौर कंसल्टेंट उनके साथ मौजूद रही। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: शिविर में बुजुर्गों के जोड़ों की जांच की गई