रोहतक। राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मनीष ग्रोवर ने शिरकत की। मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्राचार्य की ओर से विभिन्न संकायों की 1230 छात्राओं को डिग्री प्रदान की। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि छात्राओं को अपनी आत्मा की आवाज सुनकर अच्छे रास्ते पर चलना चाहिए, क्योंकि आप छात्राएं ही देश का भविष्य हैं।
Trending Videos
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश के युवा हर दिशा में अपनी धाक जमा चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश के युवाओं ने अनेक उपलब्धि हासिल की है। इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के उपाध्यक्ष सतीश नांदल भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. दर्शना ने महाविद्यालय में ऑडिटोरियम बनाने की मांग रखी और साथ लगती पुलिस लाइन की जमीन को कॉलेज को देने की मांग की, ताकि महाविद्यालय का पीजी ब्लॉक बनाया जा सके।
#
शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय की ओर से की गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। डॉ मीनू नैन ने कॉर्डिनेटर और संयोजिका के रूप में डॉ. वीना सचदेवा ने भूमिका निभाई। डॉ. सुभाष बल्हारा तथा डॉ. फूल कुमार ने मुख्य अतिथि को महाविद्यालय की तरफ से शॉल भेंट किया। मंच संचालक डॉ. किरण शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. अंजू, डॉ. प्रदुमन, डॉ. अनिता, डॉ. सुमन, डॉ. बिंदु, डॉ. नरेश, डॉ. बसंत ,व डॉ. नीरज मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: शिक्षा मंत्री ने 1230 छात्राओं को डिग्री दी