{“_id”:”67a1188b55e57e5cef0f65e4″,”slug”:”the-city-does-not-need-an-elevated-road-it-needs-parking-the-administration-can-make-arrangements-by-removing-encroachments-rohtak-news-c-17-roh1019-593525-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: शहर को एलिवेटेड रोड की नहीं, पार्किंग की जरूरत, अतिक्रमण हटा व्यवस्था बना सकता है प्रशासन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
03सीटीके14…सोनीपत रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस विधायक बीबी ब
रोहतक। शहर के आंबेडकर चौक से दिल्ली बाईपास तक एलिवेटेड रोड बनने की बात सामने आई है। ऐसे किसी एलिवेटेड रोड की शहर को जरूरत नहीं है। इसका किसी तरह का कोई औचित्य ही नहीं है। इससे केवल दुकानदारों व शहरवासियों को परेशानी ही होगी।
Trending Videos
वास्तव में शहर को एलिवेटेड रोड नहीं, पार्किंग की जरूरत है। प्रशासन शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था बेहतर बना सकता है। यह कहना है विधायक भारत भूषण बतरा का। वह सोमवार को सोनीपत रोड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि अधिकारियों से एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर बात हुई तो उन्होंने इस तरह के किसी प्रोजेक्ट के होने से साफ इन्कार किया है। चुनाव से पहले एक फाइल जरूर आई थी। इसे उसी समय डंप कर दिया गया था। इसके बावजूद सरकार ऐसा कोई प्रोजेक्ट शहर में आता है ताे दुकानदारों व शहरवासियों के साथ हम भी खड़े होंगे। शहर की यातायात व्यवस्था का जहां तक सवाल है, प्रशासन इसे सुधार सकता है। शहर के बीच से गुजरने वाला दिल्ली रोड की चौड़ाई एक-दो खास जगह को छोड़ दें तो 60 से 75 फीट है। वाहनों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में यातायात व्यवस्था चरमराना स्वाभाविक है। इससे बचने के लिए सफेद पट्टी से बाहर सड़क पर दूर तक रखा सामान हटाया जाए। दुकानदारों से बात की जाए। उन्हें दुकान के बाहर सामान न रखने के लिए समझाया जाए। उपायुक्त ने भी इस बारे में टीम बनाकर कार्रवाई करने का दावा किया है। शहर में बने एलिवेटेड रोड पर बाहरी वाहनों की भीड़ रहती है। रात को तो कई बार सड़क पार करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में प्रशासन या पुलिस व्यवस्था बनाए कि ऐसे वाहन शहर के बाहर वाले रिंग रोड से होकर गुजरें।
शहर में पेयजल व सीवरेज की समस्या गंभीर बनी हुई है। इन पर अमृत दो योजना के तहत काम करने की बात करने के बजाय शासन-प्रशासन को गंभीरता से विचार करते हुए सही समाधान करना चाहिए। इन मुद्दों को विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपने बजट से पीडब्ल्यूडी की 25 लाख रुपये की ग्रांट से झज्जर रोड भिवानी चुंगी तक बनवाया गया है। जींद चौक से हिसार बाईपास तक व कच्चा बेरी रोड के नीचे की सड़क को भी दुरुस्त किया जाएगा। शीला बाईपास से लेकर बस स्टैंड तक सड़क ऊंची उठी है। इससे विशाल नगर व अन्य इलाके से बरसाती पानी निकालने के लिए 70 लाख रुपये से नाला बनाया जाएगा। इसकी मंजूरी हो चुकी है। कच्चा बेरी रोड पर अंडर पास भी बनाया जाएगा। इस मौके पर अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: शहर को एलिवेटेड रोड की नहीं, पार्किंग की जरूरत, अतिक्रमण हटा व्यवस्था बना सकता है प्रशासन