{“_id”:”676b6f93cde0d17e560c48ec”,”slug”:”corporation-will-buy-street-lights-for-the-city-with-rs-38-crores-roads-will-be-built-with-rs-10-crores-rohtak-news-c-17-roh1019-568484-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: शहर के लिए निगम खरीदेगा 38 करोड़ से स्ट्रीट लाइट, 10 करोड़ से बनेंगी सड़कें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते निगम के संयुक्त आयुक्त भ
शहर के लिए नगर निगम 38 करोड़ की स्ट्रीट लाइट खरीदेगा, साथ ही दो दिन में सेक्टरों की टूटी सड़क नए सिरे से बनाने के लिए तीन दिन में 10 करोड़ के टेंडर लगाएगा।
Trending Videos
मंगलवार को निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह ने ऑल सेक्टर आरडब्ल्यूए के साथ हुई बैठक में यह जानकारी दी। बंदर की समस्या को लेकर निगम ने मुख्यालय पत्र लिखने का भरोसा दिया, साथ ही स्ट्रीट डॉग के लिए नए सिरे से टेंडर लगेगा। ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक कदम सिंह अहलावत व प्रधान रणबीर सिंह छिल्लर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर बाद 3 बजे निगम कार्यालय में पहुंचा और संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह के सामने सेक्टरों की समस्याएं रखीं। बारिश के पानी की निकासी, टूटी सड़क, खराब स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे व पुलिस चौकी की कमी से लेकर बंदर व कुत्तों की परेशानी रखी। निगम आयुक्त ने एक-एक समस्या को लेकर जवाब दिया। बैठक में डॉक्टर रणजीत सिंह मलिक प्रैस सचिव, संतलाल बुधवार व सुनेहरा सिंह काजल प्रधान सेक्टर-14, पवन आहूजा प्रधान व धनराज रंगा सेक्टर-1, दीपक मलिक प्रधान सेक्टर-2, सुखबीर हुड्डा प्रधान सेक्टर-3, मास्ट ओम प्रकाश सांगवान महासचिव सेक्टर-4, सुखबीर माथुर प्रधान सेक्टर-4 एक्सटेंशन व अन्य सेक्टर के लोग भी मौजूद रहे।
यह बोले संयुक्त आयुक्त : बरसाती नालों की संतोषजनक सफाई न होने तक ठेकेदार को नहीं होगी 1 करोड़ 40 लाख की पेमेंट। सेक्टर 1 व 14 में पौने दो करोड़, सेक्टर 2 में दो करोड़, सेक्टर-2-3 के पार्ट में पौने दो करोड़, सेक्टर तीन में दो व सेक्टर चार में नए सिरे से सड़क बनाने के लिए दो करोड़ के टेंडर लगाए जाएंगे। पूरे शहर के लिए सरकार से निगम ने 38 करोड़ की स्ट्रीट लाइट मांगी हैं, जिनके मिलने पर सेक्टरों में भी जगह चयनित करके लगाई जाएंगी। पार्क व ग्रीन बेल्ट में सफाई करवाई जाएगी। जहां ठेका नहीं, वहां की ग्रीन बेल्ट आरडब्ल्यूए को दी जाएंगी। स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिए दो दिन में नए सिरे से टेंडर लगाया जाएगा। बंदर लेने से वन्य प्राणी विभाग इन्कार कर रहा है। ऐसे में निगम निदेशक को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराएगा। आखिर बंदर कहां छोड़े जाएं।
24jjrp15- बेरी। कार्यक्रम को संबोधित करते इंद्रेश कुमार। स्त्रोत- आयोजक– फोटो : udhampur
[ad_2]
Rohtak News: शहर के लिए निगम खरीदेगा 38 करोड़ से स्ट्रीट लाइट, 10 करोड़ से बनेंगी सड़कें