[ad_1]
रोहतक। अपराधियों ने शहर को शव फेंकने का डंपिंग यार्ड बनाकर छोड़ दिया है। आए दिन जेएलएन नहर में शव उतराते हुए आते हैं या हत्या कर नाले में शव फेंक दिए जाते हैं। औसतन हर माह दो शव मिलते हैं, लेकिन न तो उनकी पहचान हो पाई और न ही हत्या का खुलासा हो सका है।
अपराधी हत्या के बाद शव फेंककर फरार हो जाते हैं। जनवरी से अब तक 13 शव विभिन्न स्थानों पर मिल चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है और पुलिस भी इस तरह की घटनाओं पर ध्यान नहीं देती है। कागजी कार्रवाई की खानापूर्ति कर अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करा दिया जाता है।
अज्ञात शवों की विसरा रिपोर्ट पर नहीं दिया जाता ध्यान
पुलिस अज्ञात शवों के मामले में लापरवाही भी बरतती है। इन लोगों में से ज्यादातर की मौत का वास्तविक कारण जानने का प्रयास भी नहीं किया जाता। यही कारण है कि पुलिस अज्ञात शवों की विसरा रिपोर्ट मंगवाने पर ध्यान नहीं देती है। पुलिस पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर की ओर से बताए गए मौत के प्राथमिक कारण को ही सही मानते हुए मामला दर्ज कर लेती है।
ज्यादातर शव 40 वर्षीय युवाओं के मिले
जिले में अभी तक मिले 13 शवों में महिला या पुरुष ज्यादातर 40 साल से कम के ही थे, जिनकी हत्या कर नहर में फेंक दिया गया या फिर किसी नाले आदि में ठिकाने लगा दिया जाता है।
72 घंटे बाद कर दिया जाता है अंतिम संस्कार
शहर में हर साल दर्जनों की संख्या में शव मिलते हैं। इस बार छह माह में 13 शव मिले हैं और अधिकतर का अंतिम संस्कार पुलिस को करना पड़ा है। चूंकि उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस को उनका अंतिम संस्कार करना पड़ता है।
अनसुलझे केस
-31 जनवरी को सांपला में एक महिला का गला कटा हुआ शव नेशनल हाईवे पर मिला, शिनाख्त नहीं
-25 जनवरी-जेएलएन नहर में महिला का शव मिला, लेकिन पहचान नहीं
-30 जनवरी जेएलएन नहर में महिला की हत्या कर फेंका शव, शिनाख्त नहीं
-26 मई को जेएलएन के पास नवजात बच्ची का शव मिला था, लेकिन शिनाख्त नहीं
-29 मई को जेएलएन नहर में युवक का मिला शव, शरीर पर चोट के निशान पर शिनाख्त नहीं
-29 जून में जवाहर लाल नेहरु नहर में गांव बालंद के पास एक युवक का शव मिला, शिनाख्त नहीं
5-जुलाई को खिड़वाली ड्रेन नंबर आठ पुल के पास मिला महिला का शव, शिनाख्त नहीं
-11 जुलाई काे जेएलएन नहर में 25 वर्षीय युवक का शव मिला, शिनाख्त नहीं
-11 जुलाई को जेएलएन नहर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, शिनाख्त नहीं
-16 जुलाई को खेड़ी साध के जलघर में संदिग्ध हालत मजदूर महेंद्र का मिला शव
-16 जुलाई को ड्रेन के पास फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिक विनोद का मिला शव
-18 जुलाई को बस अड्डे के पास अधेड़ व्यक्ति की रहस्मय हालत में मौत, मिला शव
-22 जुलाई को महम थाने के बहलबा गांव में मिला युवक का शव
[ad_2]
Rohtak News: शव ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों ने रोहतक को बनाया डंपिंग यार्ड