{“_id”:”67631a23b6d43862420d54f4″,”slug”:”basanas-team-first-in-volleyball-and-kho-kho-rohtak-news-c-17-roh1020-564877-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: वॉलीबॉल व खो-खो में बसाना की टीम प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
18सीटीके09-दो दिवसीय खंड प्रतियोगिता में दौड़ में भाग लेते खिलाड़ी। स्रोत डीपीआरओ
रोहतक। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र की ओर से कलानौर में माय भारत के तत्वावधान में दो दिवसीय खंड प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल, 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में खो-खो, 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद स्पर्धा का आयोजन किया गया।
Trending Videos
पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल व महिला वर्ग में खो-खो में बसाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दौड़ में अंतिम प्रथम, कविता द्वितीय व आंचल ने तृतीय व लंबी कूद में अंतिम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में दौड़ में संजय ने प्रथम, सौरभ द्वितीय व राहुल तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद में सागर प्रथम, रोहित द्वितीय व सौरभ जिंदरान तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दलवीर के नेतृत्व में राहुल तोमर के सहयोग से किया गया। सोनू सरपंच व सतीश राठी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे व विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सतीश बेदी कलानौर ने प्रतियोगिता में कोच की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में अमन सांगाहेड़ा, अनु, राहुल, काजल कलानौर, सोनिया व आकाश का विशेष सहयोग रहा।
[ad_2]
Rohtak News: वॉलीबॉल व खो-खो में बसाना की टीम प्रथम