{“_id”:”686d64a7a91baaf29c0b640a”,”slug”:”the-mla-flagged-off-an-ac-bus-for-chandigarh-rohtak-news-c-198-1-rew1001-222264-2025-07-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: विधायक ने चंडीगढ़ के लिए रवाना की एसी बस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 09 Jul 2025 12:04 AM IST
रेवाड़ी के बावल बस स्टैंड से एसी बस को चंडीगढ़ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बावल विधायक डॉ
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
बावल। बावल बस स्टैंड से चंडीगढ़ वाया दिल्ली हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो की एसी बस को मंगलवार को विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वह खुद इस बस से यात्री टिकट लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।
विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित हो हर पहलू पर ध्यान देते हुए आमजन को सरकारी सेवाएं प्रदान कर रही है। सरकारी सेवाओं को लाभ प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंचे इसके लिए जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभा रहे हैं। विधायक ने बावल क्षेत्र के लिए एसी बसें देने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में चहुंमुखी विकास करवा रही है। डिपो महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि एसी बस सामान्य बस से अधिक सुविधाजनक हैं।
एसी बस का किराया सामान्य बसों से डेढ़ गुना तथा वोल्वो बसों से कम है। इस बस में कोई भी स्टॉफ व पास मान्य नहीं है। उन्होंने बावल से चंडीगढ़ बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का अभिनंदन किया और बस के रूट के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बावल क्षेत्र के लोगों ने बावल से चंडीगढ़ एसी बस चलवाने पर विधायक का आभार प्रकट किया।
[ad_2]
Rohtak News: विधायक ने चंडीगढ़ के लिए रवाना की एसी बस