रेवाड़ी। पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने मंगलवार को राजकीय विद्यालय काठूवास, पातूहेड़ा, जलालपुर, चिरहाड़ा का दौरा विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। साथ ही नशा नहीं करने की शपथ दिलाई।
निरीक्षक रामपाल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई के विरुद्ध सामाजिक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है। नशा करने से न सिर्फ शरीर बर्बाद होता है बल्कि पैसे की भी बर्बादी होती है। परिवार भी तबाह होता है।
इसलिए समाज का प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त समाज बनाने में अग्रणी भूमिका अदा करें। नशा एक अभिशाप है इसका मिलकर बहिष्कार करें। अगर आपके पास किसी प्रकार की नशे संबंधी सूचना है कोई व्यक्ति नशे का प्रयोग करता है या नशे की सप्लाई इत्यादि करता है तो इस बारे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 1933 या 112 नंबर पर सूचित करे। पता व जानकारी बताने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।