{“_id”:”677054a96f607c5b70095504″,”slug”:”educate-students-about-career-options-rohtak-news-c-17-roh1020-570946-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: विद्यार्थियों को कॅरिअर विकल्पों के बारे में जागरूक किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
28सीटीके13-गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसंतपुर -ब्राह्मणवास में शिक्षा कार्यक्रम में मौजूद
रोहतक। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर -ब्राह्मणवास में शनिवार को पूर्व-व्यावसायिक एवं व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 5वीं, 6वीं, 8वीं और 9वीं के विद्यार्थियों व अभिभावकों को कौशल शिक्षा ( आईटी/आईटीईएस ) क्षेत्र में स्कूली शिक्षा ,उच्च शिक्षा एवं कॅरिअर विकल्पों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) में कौशल शिक्षा पर विशेष जोर व भारत में वर्तमान कौशल विकास की स्थिति पर चर्चा रही।
Trending Videos
प्राचार्य सुशीला देवी ने कहा कि आज केवल डिग्री आधारित शिक्षा पर्याप्त नहीं है। हमें ऐसे नागरिक तैयार करने की आवश्यकता है जो न केवल शिक्षित हों, बल्कि कुशल भी हों। एसएमसी अध्यक्ष सविता ने कहा कि बच्चों को कौशल आधारित शिक्षा अपनाने के लिए प्रेरित करना समय की आवश्यकता है। इससे बच्चे रोजगार योग्य बन सकेंगे व उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस अवसर पर जय भगवान, अशोक कुमार, व्यावसायिक शिक्षक, सविता देवी व कक्षाओं के इंचार्ज आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Rohtak News: विद्यार्थियों को कॅरिअर विकल्पों के बारे में जागरूक किया