in

Rohtak News: विकास और जातीय समीकरण पर बंटते दिखे मतदाता Latest Haryana News

Rohtak News: विकास और जातीय समीकरण पर बंटते दिखे मतदाता  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। शनिवार को मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। जहां कुछ लोगों ने विकास को तरजीह दी, वहीं कुछेक ने जातीय समीकरण पर मतदान किया। रोहतक में सीधे-सीधे विकास और जातीय समीकरण के आधार पर मतदाता बंटते दिखाई दिए। कुछ लोगों ने भाजपा की वकालत की तो कुछ ने कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया। मतदान को लेकर सुबह तो जोश दिखाई दिया, लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलती गई मतदाताओं का जुनून भी ठंडा हो गया।

Trending Videos

रिटौली गांव निवासी पूर्व सरपंच राजा ने कहा कि 10 साल की सरकार ने किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। भाजपा ने बेरोजगारी बढ़ाई है, विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री केवल जीटी बेल्ट के ही नेता बनकर रह गए। वहीं, कबूलपुर गांव निवासी सतबीर सिंह ने बताया कि कांग्रेस सरकार के चले जाने के बाद से रोहतक और आसपास के जिलों में विकास नहीं हुआ है। यहां की पहचान अब टूटी सड़कें, जलभराव और किसानों के खराब हालात के रूप में है। कांग्रेस की सरकार बने तो रोहतक समेत आसपास की जाटलैंड में विकास संभव है। पिछले 10 साल से इस क्षेत्र में विकास के नाम पर छलावा किया गया है।

वहीं, गांधी कैंप निवासी अनमोल कुमार ने बताया कि भाजपा के आने से न सिर्फ रोहतक बल्कि संपूर्ण प्रदेश का विकास हुआ है। भाजपा ने तरह-तरह की योजनाएं चलाकर अंतिम कतार के व्यक्ति को भी लाभ दिया है। उधर, डीएलएफ कॉलोनी निवासी विकास का कहना है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिससे विकास संभव है और इस बार भी यह पार्टी हैट्रिक लगाएगी।

मतदान खत्म होते ही जीत हार का शुरू हुआ गणित

मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने पार्टी कार्यालय में जुटने शुरू हो गए। प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने बूथ की रिपोर्ट देकर प्रत्याशियों की जीत और सरकार बनने तक के दावे शुरू हो गए हैं।

कांग्रेस और भाजपा में बंटे मतदाता

रोहतक में वैसे तो सभी पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई है। मगर एकाध सीट को छोड़कर यहां ज्यादातर मतदाता कांग्रेस और भाजपा के खाते में ही रहे।

समर्थकों को छोड़ मतदाताओं ने साधी चुप्पी

विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को मतदान हो गया। कई प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है। इससे समर्थकों के साथ प्रत्याशियों की भी धड़कन तेज हो गई है। इस तरह के ज्यादातर मतदाता गांवों में अधिक है, जिन्होंने अपनी बात को बाहर तक नहीं निकाला है और मतदान किया है।

[ad_2]
Rohtak News: विकास और जातीय समीकरण पर बंटते दिखे मतदाता

India can play constructive role, convince Israel to stop genocide in Gaza: Iranian envoy Iraj Elahi Today World News

India can play constructive role, convince Israel to stop genocide in Gaza: Iranian envoy Iraj Elahi Today World News

Hisar News: भाटोल में दोबारा मतदान करने और कुंभा में महिलाओं के घूंघट हटवाने पर हंगामा  Latest Haryana News

Hisar News: भाटोल में दोबारा मतदान करने और कुंभा में महिलाओं के घूंघट हटवाने पर हंगामा Latest Haryana News