[ad_1]
“_id”:”66e5ceb2f21848a48106a4da”,”slug”:”lok-adalatfive-benches-disposed-of-26518-cases-rohtak-news-c-17-roh1020-504726-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: लोक अदालत में बैंक रिकवरी चेक बाउंस के 752 केस आए”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
14सीटीके19..न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में मामलों का निपटान करते न्यायाधीश। स्रोत:डीप
रोहतक। शनिवार को न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगी। यहां कुल 36 हजार 388 मामले रखे गए।
इनमें से 26 हजार 518 मामलों का निपटान किया गया। जिला व सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक की अध्यक्ष नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान के निर्देशन में अदालत लगी।
इन मामलों के निपटान में एक करोड़ 90 लाख 18568 रुपये की राशि सेटल की गई। लोक अदालत में बैंक रिकवरी के 190 मामले आए, इनमें से 160 का निपटान कर दिया गया। बिजली से संबंधित 497 मामले रखे गए, सभी का निपटान किया गया। लोक अदालत में चेक बाउंस के 562 मामलों का निपटान किया गया। घरेलू विवाद व विवाह से संबंधित 484 मामले रखे गए। इनमें से 82 का निपटान हुआ। दुर्घटना से संबंधित 35 मामलों में से 21 का निपटान किया। लोक अदालत में फौजदारी के 4206 मामले आए, 656 का निपटान हुआ। शनिवार को लोक अदालत में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार दुग्गल की अध्यक्षता में कुल पांच बेंच स्थापित की गई थी।
[ad_2]
Rohtak News: लोक अदालत में बैंक रिकवरी चेक बाउंस के 752 केस आए