Rohtak News: लड़कों की 200 मीटर दौड़ में हिमांशु अव्वल Latest Haryana News

[ad_1]


23jjrp40 भिंडावास में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान उप​​स्थित  मुख्यअति​थि व ​खिलाड़ी ।स्त्

झज्जर। शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार को जिला स्तरीय खेलों की शुरुआत की गई। भिंडावास स्टेडियम में खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए।

Trending Videos

झज्जर जिले के दो खिलाड़ियों ने ओलंपिक में मेडल जीते हैं। खेल शिक्षा अधिकारी कृष्ण धनखड़ ने बताया कि लड़कों के अंडर-14 खो-खो में दुर्गा स्कूल महराणा ने प्रथम, कैम्ब्रिज स्कूल बिरोहड ने द्वितीय, अंडर-17 में दुर्गा स्कूल महराणा प्रथम, एचडी बिरोहड ने द्वितीय, अंडर-19 में एमआर हसनपुर ने प्रथम, एमबीडी इंटरनेशनल स्कूल बेरी ने द्वितीय स्थान पाया। अंडर-19 लड़कों की 100 मीटर दौड़ में हेमंत जून प्रथम, मनीष द्वितीय व हिमांशु तृतीय रहा।

लड़कों की अंडर-19 200 मीटर दौड़ में हिमांशु प्रथम, हिमांशु सिवाच द्वितीय व पुनीत दहिया तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में मनीष प्रथम, पुनीत दहिया व महेश ने तृतीय स्थान पाया। अंडर-19 800 मीटर लड़कों की दौड़ में जयदीप प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय व रोनक तृतीय रहे। अंडर-19 1500 मीटर लड़कों की दौड़ में कार्तिक प्रथम, दीपांशु द्वितीय रहा। अंडर-19 लड़कों की तीन हजार मीटर दौड़ में नितिन प्रथम, समीर द्वितीय व साहिब खान तृतीय रहे। अंडर-19 110 मीटर हर्डल दौड़ में हिमांशु प्रथम, कर्ण द्वितीय रहे। अंडर-19 400 मीटर हर्डल रेस में सुषांत प्रथम, मनु द्वितीय रहे। अंडर-19 लड़कों की 4गुणा400 रिले रेस में हेमंत जून, नवल, सुनील कुमार, हिमांशु सिवाच प्रथम रहे। अंडर-19 लड़कों की लांग जंप में लक्ष्य प्रथम, हिमांशु द्वितीय और प्रवेश तृतीय स्थान पर रहे।

[ad_2]
Rohtak News: लड़कों की 200 मीटर दौड़ में हिमांशु अव्वल