Rohtak News: लघु चिड़ियाघर में पर्यटकों को लुभाएगा भालू


रोहतक। लघु चिड़ियाघर में अब पर्यटकों के लिए भालू के बेड़े को खोल दिया जाएगा। अब चिड़ियाघर में बाकी जीवों के अलावा भालू को देख सकेंगे। हाल ही में चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए भालू को लाया गया था। यहां के मौसम में ढ़लने के लिए इसे कुछ समय के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था। शुक्रवार को चिड़ियाघर के संरक्षकों व कर्मचारियों ने भालू को क्वारंटाइन से निकालकर बेड़े में छोड़ दिया है। बच्चों को खुशी से उत्साहित करने के लिए भालू ने अपनी जगह प्राप्त कर ली है। जल्दी ही पर्यटक व शहरवासी लघु चिड़ियाघर में भालू को देख सकेंगे। इसके अलावा चिड़ियाघर में जेबरा, कंगारू व कई अन्य जीव जल्द लाए जाएंगे। पर्यटकों को कई देशी व विदेशी वन्यप्राणी देखने को मिलेंगे।

.


What do you think?

Jind News: रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 21 बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत

अन्ना आंदोलन से जुड़े हैं आप पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष, विनय मिश्रा ने बताया क्यों उन्हें बनाया राजस्थान चीफ