[ad_1]
रोहतक।
बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा से पूरे हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व हाईकोर्ट में कार्य स्थगन के लिए निर्णय लेने का निवेदन किया जाएगा। रोहतक बार एसोसिएशन के समर्थन में एकजुट होकर एकता के साथ खड़े रहने की अपील करने का फैसला शनिवार को रोहतक कोर्ट परिसर में वकीलों की बैठक में लिया गया। यहां प्रदेश की विभिन्न बार एसोसिएशन के प्रधान बुलाए गए थे।
जिला बार एसोसिएशन रोहतक के रणबीर सिंह हुड्डा मेमोरियल हाॅल में बार प्रधान अरविंद श्योराण की अध्यक्षता में जनरल हाउस की बैठक हुई। इसमें सभी जिला बार एसोसिएशन प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों व रोहतक बार के अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे।
गत दिनों रेलवे रोड की प्रॉपर्टी के लेनदेन मामले में रोहतक बार एसोसिएशन के सदस्य सुमित सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर की निंदा करते हुए निर्णय लिया गया कि सभी बार एसोसिएशन सम्मिलित रूप से बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा से निवेदन करे। इसमें पूरे हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व हाईकोर्ट में कार्य स्थगन के लिए निर्णय लिया जाए। प्रदेश भर के वकील रोहतक बार एसोसिएशन के समर्थन में एकजुट होकर एकता के साथ खड़े हों। इस संबंध में जल्द ही काउंसिल से संपर्क किया जाएगा।
इस मौके पर बार के उप-प्रधान हर्षवर्धन मलिक, महासचिव दीपक हुड्डा, सह-सचिव सुशीला देशवाल, लाइब्रेरी प्रभारी विश्वदीप व बार सदस्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
Rohtak News: रोहतक बार एसोसिएशन को समर्थन… पंजाब, चंडीगढ़ और हाईकोर्ट में कार्य स्थगन के लिए निर्णय लेने का किया जाएगा निवदेन