[ad_1]
रोहतक। राजीव गांधी स्टेडियम के साई एनबीए में आयोजित हो रही हरियाणा ओलंपिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले हुए। लड़कों के 47 से 50 किग्रा में जींद के अनिकेत ने भिवानी के अश्वनी, 55 से 60 किग्रा में रोहतक के सागर ने स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ हरियाणा (एसयूओएच) के आलोक, 60 से 65 किग्रा में जींद के अरुण ने पंचकूला के मिलन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी दिनेश कुमार और कविता चहल रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल अधिकारी अनूप ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी
परिणाम लड़के
65 से 70 किग्रा में फतेहाबाद के नीरज ने पंचकूला के आशीष, करनाल के हर्ष ने भिवानी के कार्तिक, 70 से 75 किग्रा में नूंह के आकिब ने हिसार के ईश, सोनीपत के प्रिंस ने रोहतक के मोहित, 75 से 80 किग्रा में एसयूओएच के रौनक ने पंचकूला के करीश, 80 से 85 किग्रा में भिवानी के सोहित ने चरखी दादरी के कुनाल और एसयूओएच के लक्ष्य ने हरियाणा पी के अजय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
85 से 90 किग्रा में एसयूओएच के गौरव ने हरियाणा पी के विक्की, भिवानी के अमन ने जींद के अनिल, 90 से ज्यादा भारवर्ग में नूंह के मनीष ने एसयूओएच के सक्षम, करनाल के अजय ने सोनीपत के प्रियांशु को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
लड़कियां ::
48 से 51 किग्रा में नूंह की संजीता ने रेवाड़ी दिव्या, हिसार की सुषमा ने सिरसा की किरना, जींद की रिंकू ने सोनीपत की प्रियंका, 45 से 48 किग्रा में कैथल की निकिता ने रोहतक की आरती, 51 से 54 किग्रा में महेंद्रगढ़ की तन्नू ने नूंह की दीपिका और पानीपत की कीर्ति ने भिवानी की सोनिका को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 65 से 70 किग्रा में चरखी दादरी की संजना ने झज्जर की एकता, एसयूओएच की पारूल ने भिवानी की श्वेता, हिसार की किरण ने हरियाणा पी की सुनीता को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 70 से 75 किग्रा में गुरुग्राम की नेहा ने कैथल की मुस्कान, चरखी दादरी की खुशी ने हिसार की लकी, 75 से 80 किग्रा में झज्जर की रितु ने भिवानी की दिव्या, रोहतक की नैना ने यमुनानगर की मानसी, 80 से ज्यादा भारवर्ग में जींद की स्वाति ने रोहतक की तमन्ना और यमुनानगर की अंजलि ने फतेहाबाद की मुस्कान को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
खेल का हिस्सा है जीत-हार
अर्जुन अवॉर्डी दिनेश कुमार और कविता चहल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। दिनेश कुमार ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी ने देश को कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर दिए हैं। आज इन युवा मुक्केबाजों में वही जुनून और समर्पण नजर आ रहा है जो किसी बड़े खिलाड़ी को शिखर तक पहुंचाता है। जीत-हार खेल का हिस्सा है लेकिन सच्ची जीत वह है जो खिलाड़ी अपनी मेहनत और अनुशासन से हासिल करता है।
वहीं, अर्जुन अवॉर्डी कविता चहल ने कहा कि हरियाणा की बेटियां मुक्केबाजी में पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं। इन खेलों से आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता दोनों बढ़ती है। हमें गर्व है कि आज हमारी बेटियां भी रिंग में उसी दमखम से उतर रही हैं जैसे हमारे पुरुष खिलाड़ी। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने कहा कि राज्य में मुक्केबाजी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
राजीव गांधी स्टेडियम में हरियाणा ओलंपिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान मुकाबला करती नूंह की भारत

राजीव गांधी स्टेडियम में हरियाणा ओलंपिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान मुकाबला करती नूंह की भारत

राजीव गांधी स्टेडियम में हरियाणा ओलंपिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान मुकाबला करती नूंह की भारत

राजीव गांधी स्टेडियम में हरियाणा ओलंपिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान मुकाबला करती नूंह की भारत

राजीव गांधी स्टेडियम में हरियाणा ओलंपिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान मुकाबला करती नूंह की भारत
[ad_2]
Rohtak News: रोहतक के सागर ने एसयूओएच के आलोक को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया


