Rohtak News: रोहतक की मुस्कान ने मिस ग्लैम डीवा का खिताब जीता


रोहतक।

ग्लैमर की दुनिया में एक और सितारा रोहतक के आसमान पर चमका है। यह नाम है मुस्कान भारद्वाज का। आगरा जिले के फतेहाबाद में हुई मिस एंड मिसेज ग्लैम डीवा इंडिया, मिस्टर ग्लेम इंडिया व किड्स शो में रोहतक की बेटी ने मिस ग्लैम डीवा का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। साथ ही, यह अवाॅर्ड प्राप्त कर इस बेटी ने अपने पिता का सपना भी पूरा किया है। अमर उजाला से हुई बातचीत में रोहतक के सेक्टर दो निवासी मुस्कान ने अपना संघर्ष साझा किया।

पिता के सपने को किया साकार

मुस्कान ने कहा कि पिता मनोज भारद्वाज उन्हें ऐसे मंच पर देखना चाहते थे, जहां अलग पहचान हो। यह चेहरा ग्लैमर की दुनिया में विश्व सुंदरी के रूप में भी हो सकता है। इसी कड़ी में मिस ग्लैम डीवा बनकर पिता के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। स्पर्धा में करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अब उनका प्रयास विश्व सुंदरी बनने का रहेगा। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जरूर करूंगी। यहां तक का सफर बेहद कठिन रहा है।

अपने लक्ष्य के साथ एमएससी की पढ़ाई जारी रखनी है

मुस्कान ने बताया पिता के बाद प्राध्यापक मां कृष्णा भारद्वाज ने पाला है। वह उन्हीं के प्रयास से यहां तक पहुंमी है पाई हूं। अब आगे की तैयारी करनी है। यहां तक के सफर के लिए अब तक ऑनलाइन वीडियो देखकर अपना कौशल निखारा है। स्कूल व कॉलेज में भी हर मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उसे निखारने का प्रयास किया। घर की बड़ी बेटी होने के नाते अपने लक्ष्य के साथ एमएससी की पढ़ाई जारी रखनी है। अपने दो छोटे भाइयों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए दिशा देनी है।

.


What do you think?

Panipat News: इकलौते बेटे को लेकर गंगा स्नान करने चली पत्नी ताे पति बोला मेरे बेटे को सकुशल ले आना

Gurugram News: स्विमिंग पूल के मैनेजर के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले सात गिरफ्तार