in

Rohtak News: रोहतक का बेटा मणिपुर में शहीद, आज लाई जाएगी पार्थिव शरीर Latest Haryana News

Rohtak News: रोहतक का बेटा मणिपुर में शहीद, आज लाई जाएगी पार्थिव शरीर  Latest Haryana News

[ad_1]


23सीटीके20…सुनील पहलवान। फाइल फोटो

बीएसएफ में तैनात किलोई गांव के जवान 46 वर्षीय सुनील मणिपुर में शहीद हो गए। मंगलवार को तिरंगे में जवान का पार्थिव शरीर इम्फाल से गांव लाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवान के शहीद होने पर दुख जताया है, जहां पर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Trending Videos

किलोई गांव निवासी सतवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई 46 वर्षीय सुनील पहलवान बीएसएफ में तैनात थे, जो बचपन से ही फौज में जाने के लिए कड़ी मेहनत करते थे। करीब 18 साल पहले उनके भाई बीएसएफ में भर्ती हुए थे। फिलहाल उनकी ड्यूटी मणिपुर में थी। सोमवार को सुबह करीब 11 बजे सेना के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी कि नक्सली हमले में गोली लगने से सुनील वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव में पहुंचेगा। भाई का कहना है कि अगर सूर्यास्त से पहले पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो मंगलवार को ही अंत्येष्टि की जाएगी। अगर पार्थिव शरीर गांव पहुंचने में देरी हुई तो बुधवार को उनकी अंत्येष्टि सैनिक सम्मान के साथ की जाएगी।

दो बेटियों के पिता थे सुनील

सतवेंद्र सिंह ने बताया कि सुनील पहलवान दो बेटियों के पिता थे। वहीं, तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वे जब भी आते थे तो पूरे परिवार से मिलते थे। हमेशा खुशमिजाज रहते थे। वहीं पहलवानी भी करते थे।

15 दिन पहले छुट्टी से गए थे ड्यूटी पर

धर्मवीर ने बताया कि उनका दोस्त सुनील 15 दिन पहले ही छुट्टी खत्म करके वापस ड्यूटी पर गए थे। 22 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि सुनील पहलवान शहीद हो गए। मिली सूचना के अनुसार वह सुबह के समय ड्यूटी पर थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया और सुनील शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही परिवार व गांव में मातम है।

23सीटीके20...सुनील पहलवान। फाइल फोटो

23सीटीके20…सुनील पहलवान। फाइल फोटो

[ad_2]
Rohtak News: रोहतक का बेटा मणिपुर में शहीद, आज लाई जाएगी पार्थिव शरीर

Rohtak News: गीता महोत्सव में गाय लाने के केस में अदालत से संत गोपालदास सहित छह बरी  Latest Haryana News

Rohtak News: गीता महोत्सव में गाय लाने के केस में अदालत से संत गोपालदास सहित छह बरी Latest Haryana News

Rohtak News: धुंध के चलते करीब 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित  Latest Haryana News

Rohtak News: धुंध के चलते करीब 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित Latest Haryana News