{“_id”:”67a65cda142d1f04a4087089″,”slug”:”goyal-xi-team-won-the-match-by-one-run-in-a-thrilling-match-rohtak-news-c-17-roh1020-595674-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: रोमांचक मुकाबले में एक रन से मैच जीती गोयल एकादश टीम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
07सीटीके05…राजीव गांधी स्टेडियम में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। संवाद
रोहतक। गोयल क्रिकेट क्लब एकादश व सुगनि देवी क्रिकेट फाउंडेशन एकादश के बीच टेस्ट मैच शुक्रवार को खत्म हुआ। इस रोमांचक मैच में गोयल एकादश की टीम ने एक रन से मैच जीता। यह मैच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया।
Trending Videos
सुगनि देवी एकादश की ओर से जतिन सैनी ने 112 रन शानदार पारी खेली। गोयल एकादश के सुशांत को मैन ऑफ द मैच व यश वशिष्ठ को बेस्ट बॉलर चुना गया। टेस्ट मैच के चौथे दिन सुगनि देवी की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्कोर में केवल 9 रन ही जोडे़ थे, 290 रन पर लगातार दो विकेट गंवा दिए। एक साइड जतिन सैनी खड़े रहे व अपना शतक पूरा किया, लेकिन टीम को जीता नहीं पाए और पूरी टीम 429 रन पर ऑलआउट हो गई। सुगनि देवी की ओर से अभिनव सिंह ने 86, जतिन सैनी ने 112 रन, युगल ने 64, चिराग ने 43, कार्तिक नायक ने 74 व पीयूष ने 27 रन बनाए। गोयल एकादश की ओर से सुशांत सुमन ने 4 व अभिनव गुप्ता ने 3 तीन विकेट लिए।
[ad_2]
Rohtak News: रोमांचक मुकाबले में एक रन से मैच जीती गोयल एकादश टीम