in

Rohtak News: रोडवेज की 10 बसों से शिक्षण संस्थानों में जाएंगी महम की बेटियां Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद महम हलके में निजी बस सेवा बंद होने से चरमराई परिवहन सेवा फिर सुचारू होने जा रही है। रोडवेज प्रशासन छात्राओं की सुविधा के लिए मंगलवार सुबह 6 बजे महम से 10 बसें रोहतक के लिए चलाएगा। इससे इलाके की 1800 छात्राएं पढ़ने के लिए समय पर शिक्षण संस्थान पहुंच सकेंगी। यही नहीं, ये बसें निजी बसों की तरह छात्राओं को वापस घर ले जाने के लिए एमडीयू के बाहर दोपहर बाद उनका इंतजार करेंगी।

Trending Videos

हलके के 42 गांवों की छात्राएं पिछले कुछ दिनों से चरमराई परिवहन व्यवस्था से आहत हैं। विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक की ओर से कार्यकर्ताओं के कहने पर निजी बस सेवा बंद कर दी गई। वर्ष 2014 से 18 निजी बसें महम से रोहतक तक बेटियों के शिक्षण संस्थान आवागमन के लिए निशुल्क चलाई जा रही थीं। महम के विभिन्न रूटों पर सीमित रोडवेज बसों में भीड़ के बीच रोहतक बस स्टैंड पहुंचना और यहां से ऑटो लेकर शिक्षण संस्थान तक जाना, छात्राओं के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। समस्या को देखते हुए मंगलवार को रोडवेज 10 बसों का महम से संचालन करेगा। पहले छह बसें छात्राओं के लिए चलाई गई थी। अब 10 बसें चलाई जाएंगी। इससे छात्राओं को राहत पहुंचेगी।

इन रूट पर छात्राओ के लिए चलेगी बस

महम में बस बंद होने के बाद रोडवेज विभाग ने महम के बहलबा, खटकड़ा, मदीना, बहुअकबरपुर, गद्दी खेड़ी, गंगानगर तीतरी, भैराण मदीना, बहुतमरलपुर, भगवतीपुर, सुंदरपुर, मोखरा, गुनाहेड़ी व अन्य गांवों में बस सुविधा प्रदान की है।

यह रहेगा समय

महम से सुबह 6 बजे से 8 बजे तक कॉलेज के लिए बस चलाना शुरु किया जाएगा। किसी छात्रा को बस नहीं मिलती है तो महम रुटों पर आने वाली किसी भी बस में सफर कर सकती हैं। दोपहर को अवकाश से पहले दो बजे कॉलेज के बाहर बसें खड़ी कर दी जाएंगी।

महम से छात्राओं के लिए मंगलवार सुबह से 10 बसें चलाई जाएंगी। ये छात्राओं को गांव से कॉलेज व काॅलेज से गांव तक लेकर जाएं। छात्राओं के लिए बस की ओर जरूरत होने पर लगाई जाएगी।

नवीन कुमार, यातायात प्रबंधक, रोडवेज डिपो।

[ad_2]
Rohtak News: रोडवेज की 10 बसों से शिक्षण संस्थानों में जाएंगी महम की बेटियां

करवा चौथ : गुलजार हुए बाजार, बढ़ने लगी चहल-पहल Latest Haryana News

Hisar News: नई अनाजमंडी में पहुंचा 1000 क्विंटल धान, आज से खरीद की उम्मीद Latest Haryana News