[ad_1]
14सीटीके19..अशोक चौक पर अमर उजाला मां तुझे प्रणाम के तहत आयोजित सामूहिक राष्ट्रगान में मौजूद रा
रोहतक।
अमर उजाला व एलपीएस बोसार्ड ने मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत वीरवार सुबह 9 बजे सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया। प्रमुख चौराहों पर हुए राष्ट्रगान के वक्त 52 सेकंड के लिए शहर थम गया। सामाजिक संगठन, एनसीसी कैडेट्स समेत सैकड़ों की संख्या में शहरवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। अशोका चौक पर एसडीएम आशीष कुमार, सुभाष चौक पर एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन व छोटूराम चौक पर डीपीसी रेनु खत्री की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ।
वीरवार सुबह नौ बजे सामूहिक राष्ट्रगान से पहले प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों के माध्यम से युवाओं व आमजन को कार्यक्रम से जोड़ा गया। अशोका चौक, सुभाष चौक, छोटूराम चौक व पावर हाउस चौक तिरंगे से सजे रहे। यहां बड़ी संख्या में लोग सामूहिक राष्ट्रगान के लिए पहुंचे। स्वयंसेवकों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों से 52 सेकंड के लिए कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की। ठीक 9 बजते ही लोग अपने वाहन खड़े कर सड़क पर राष्ट्रगान के लिए सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए। राष्ट्र के सम्मान में आसपास की दुकानों, होटलों व शोरूम पर मौजूद प्रतिष्ठान संचालक, कर्मचारी व ग्राहक भी राष्ट्रगान शुरू होते ही कुर्सी छोड़कर सावधान खड़े नजर आए।
स्वयंसेवकों ने संभाली परिवहन व्यवस्था
सामूहिक राष्ट्रगान में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए एनसीसी कैडेट्स के अलावा एमटीएफसी संस्था, सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों के साथ पुलिस के जवानों ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों से परिवहन व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। राष्ट्रगान के बाद सभी आगे बढ़ गए।
……………..
आजादी का दिन संघर्ष और उन्नति के लिए प्रेरित करता है
स्वतंत्रता किसी भी व्यक्ति, समाज या राष्ट्र के लिए अहम स्थान रखती है। हमारे लिए 15 अगस्त सम्मान व गौरव का दिन है। इसे हमें सदैव याद रखना चाहिए। आजादी का यह दिन हमें पुराने संघर्ष के साथ आने वाले दिनों में देश की उन्नति के लिए प्रेरित करता है। हमें यह दिन पूरे जोश व उत्साह से साथ मनाना चाहिए।
-आशीष कुमार, एसडीएम।
……………
आजादी सभी को प्यारी है। मानव ही नहीं, पशु पक्षी भी आजाद रहना चाहते हैं। प्रकृति ने सभी को यह उपहार दिया है। हमें वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिली है। इसके लिए हमारे बुजुर्गों ने अनेक शहादत दी हैं। देश की आजादी के लिए अपना खून पानी की तरह बहाया है। इसके बाद हमें आजादी मिली है। हमें इसे बनाए रखना है।
-राजेश जैन, एमडी, एलपीएस बोसार्ड।
…………….
देश का स्वतंत्रता दिवस हमारा गौरव है। हमारा मान सम्मान देश की आजादी से ही है। इसके लिए हमारे देश के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों ने बगैर किसी समझौते या फायदा नुकसान देखे अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। बुजुर्गों व सैनिकों की शहादत के चलते मिली स्वतंत्रता काे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
-रेनु खत्री, डीपीसी, समग्र शिक्षा।
[ad_2]
Rohtak News: राष्ट्र के सम्मान में 52 सेकंड के लिए थम गया शहर