Rohtak News: रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक

Updated Wed, 22 Jan 2025 12:11 AM IST

Police conducted search operation in Rampura police station area



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। रामपुरा थाना पुलिस, डॉग स्क्वाॅड व कमांडो के जवानों ने मंगलवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव भाड़ावास, रामपुरा व मोहल्ला कुतुबपुर में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ियों और संदिग्ध स्थानों की जांच की। वहां रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली और उनके पहचान पत्र भी जांचे। अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की। थाना प्रबंधक पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश पर पुलिस की टीमें सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सर्च अभियान के दौरान पुलिस को किसी प्रकार की आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिला में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

[ad_2]
Rohtak News: रामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन