“_id”:”66ee2be66d70a404c409fe17″,”slug”:”aryan-won-gold-in-state-level-school-karate-jhajjar-news-c-200-1-bgh1002-109989-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: राज्यस्तरीय स्कूली कराटे में आर्यन ने जीता स्वर्ण”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
-फोटो 52 : पदक विजेता खिलाड़ी अपने कोच व खेल प्रशंसकों के साथ।
बहादुरगढ़। 57वीं राज्यस्तरीय स्कूली खेलों की कराटे प्रतियोगिता का आयोजन जींद के एक स्कूल में 17 से 20 सितंबर तक किया गया। इसमें बहादुरगढ़ के आर्यन गजराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ आर्यन का चयन नेशनल स्कूल गेम्स के लिए किया गया।
आर्यन बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक रोड स्थित एक निजी स्कूल में 12वी कक्षा का छात्र है। कराटे कोच सुमित छिल्लर ने बताया कि इससे पहले भी आर्यन ने नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में आर्यन ने अंडर-19 लड़कों के 70 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। बहादुरगढ़ के दक्ष जून, दीपेश जांगड़ा व तेजस ने भी रजत पदक हासिल किया। दक्ष राठी व अनमोल ने कांस्य पदक हासिल किया। सभी खिलाड़ियों का बहादुरगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कोच रजनीश चौधरी, सन्नी छिेकारा, अधिवक्ता सुनील जून, जगदीश छिल्लर, सुरेश जून, विकेश तंवर व अंकुश सहित अभिभावक मौजूद रहे।
Rohtak News: राज्यस्तरीय स्कूली कराटे में आर्यन ने जीता स्वर्ण