[ad_1]
रोहतक। गोहाना रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर से लौट रही महिला की राजीव नगर में एक बदमाश चेन तोड़कर भाग गया। वहीं सांपला में कुलताना गांव के नजदीक ऑयल कंपनी के कर्मचारी हरिद्वार निवासी केशव का बाइक सवार फोन छीनकर ले गए। दोनों ही मामलों में सिटी व सांपला थाने में केस दर्ज किए गए हैं।
राजीव कॉलोनी की अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वीरवार सुबह 11 बजे गोहाना रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर गई थी। साढ़े 12 बजे घर के लिए चल पड़ी। जब वह घर के नजदीक पहुंची, तो अचानक एक व्यक्ति आया और झपटा मारकर चेन तोड़कर ले गया। उसने शोर मचाया तो आरोपी थोड़ी दूरी पर खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ झपटमारी का केस दर्ज किया गया है।
ऑयल कंपनी के कर्मचारी से कुलताना के पास छीना मोबाइल
वहीं, उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के गांव होशियारपुर, हाल में एकता कॉलोनी निवासी केशव ने सांपला पुलिस को बताया कि वह ऑयल कंपनी में कार्यरत है। उसकी मस्तनाथ स्थित पेट्रोल पंप से लेकर सांपला तक ड्यूटी है। वीरवार को वह बाइक पर सांपला जा रहा था। कुलताना मोड़ पर पहुंचा तो बाइक बंद हो गई। उसे लगा पेट्रोल खत्म हो गया। उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी की और फोन पर दोस्त से बात करने लगा। इसी बीच दो बाइक सवार आए और झपटा मारकर फोन छीनकर ले गए। सांपला थाने में केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Rohtak News: राजीव कॉलोनी में महिला की तोड़ी चेन, सांपला में हरिद्वार के युवक से छीना मोबाइल