[ad_1]
रोहतक। एंटी नारकोटिक्स की टीम ने राजस्थान से पांच किलो 100 डोडा पोस्त लेकर आ रहे झज्जर जिले के गांव कारणी निवासी प्रवेश को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कलानौर एंटी नारकोटिक्स की शिकायत पर कलानौर थाने में केस दर्ज किया गया है।
वीरवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान से डोडा पोस्त लाकर कलानौर में सप्लाई करता है। एंटी नारकोटिक्स प्रभारी मनोज ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स स्टाफ की टीम जिंदराण मोड़ बाईपास पर मौजूद थी। उसी समय एक युवक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से पांच किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त मिला।
[ad_2]
Rohtak News: राजस्थान से डोडा पोस्त लेकर आया झज्जर निवासी गिरफ्तार


