{“_id”:”67acf07c3d90162fb1042f8a”,”slug”:”fair-organized-in-nandal-and-khidwali-village-on-the-occasion-of-ravidas-jayanti-rohtak-news-c-17-roh1020-599242-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: रविदास जयंती पर नांदल और खिड़वाली गांव में लगा मेला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
12सीटीके12 रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल आंबेडकर संघर्ष समिति के सदस्य।स्रोत संस्थ
रोहतक। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर बुधवार को खिड़वाली और नांदल गांव में मेले और भंडारे का आयोजन किया गया। रविदास जयंती पर आयोजित मेले में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
Trending Videos
हरियाणा आंबेडकर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा, दीक्षु केयर क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष सोमवीर सहरावत ने कहा कि रविदास महाराज ने अपने आध्यात्मिक व सामाजिक संदेशों से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास महाराज परम ज्ञानी, महान समाज सुधारक थे। समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। गांव नांदल की बाबा साहब युवा संघर्ष समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत नांदल के सरपंच जयप्रकाश, रविदास कमेटी खिड़वाली के प्रधान रामनिवास राठी कंवर सिंह पंच, सज्जन, आकाश नांदल उर्फ आशु, रामफल, सोनू पंच, मदन, अनुज, संजय, सचिव विकास, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र, सुरेश, ओमप्रकाश, वजीर, दिलबाग, सीलक, सुरेन्द्र, ओम, देवानंद, रोहतास मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: रविदास जयंती पर नांदल और खिड़वाली गांव में लगा मेला