Rohtak News: युवती की मौत को हत्या बताने वाला युवक देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार


रोहतक। रिठाल नरवाल गांव में युवती के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। वीडियो वायरल कर युवती की मौत को हत्या बताने वाले गांव के युवक मनीष उर्फ मोनू को पुलिस ने देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुरानी सब्जी मंडी थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक सीआईए द्वितीय के हवलदार जसबीर सिंह ने शिकायत दी है कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि रिठाल नरवाल गांव का युवक मनीष उर्फ मोनू कच्चा चमारिया रोड की तरफ से जींद बाई पास की तरफ आ रहा है। पुलिस ने दबिश देकर उसे काबू किया। तलाशी के दौरान जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ, जिसमें एक कारतूस था। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने बताया कि आरोपी बिहार के मुंगेर से देसी पिस्तौल खरीदकर लाया था। बरामद पिस्तौल के अलावा उसके पास अन्य हथियार भी हो सकते हैं। साथ ही पुलिस को उन लोगों को भी गिरफ्तार करना है, जो हथियार बेच रहे हैं।

वकील का दावा- युवक को जबरन फंसा रही पुलिस, अदालत में रखे जाएंगे तथ्य

वकील सुशील पांचाल का कहना है कि मनीष उर्फ मोनू ने डीजीपी, आईजी व महिला आयोग को दो दिन पहले डाक से पत्र भेजा। बताया था कि युवती ने मरने से पहले उसे कॉल की थी। साथ ही अपनी जान को खतरा बता रही थी। उसे शक है कि युवती की हत्या की गई है। वकील का कहना है कि पुलिस को मोनू को जांच में शामिल करना चाहिए था। बयान दर्ज कर जांच में शामिल करने की जगह उसे आर्म्ज एक्ट में फंसा दिया गया। अदालत के अंदर पूरे तथ्य रखे जाएंगे। उम्मीद है न्याय जरूर मिलेगा। युवती की मौत के मामले की सरकार सीबीआई से जांच करवाए।

यह था मामला

मंगलवार को रिठाल नरवाल गांव में एक 22 वर्षीय विवाहित युवती की मौत हो गई थी। पुलिस को सूचित किए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन जलती चिता से केवल हड्डियां ही बरामद हो सकीं। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवती ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया था।

सीआईए द्वितीय ने रिठाल नरवाल गांव के युवक मनीष उर्फ मोनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। मामले की जांच सीआईए की टीम ही कर रही है। आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कह सकते।

सतपाल सिंह, प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी

आरोपी युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बिहार के मुंगेर से हथियार लेकर आया है। उसे अदालत में पेश कर एक जून तक रिमांड पर लिया गया है, ताकि हथियार सप्लाई करने वालों तक पहुंचा जा सके।

राजीव कुमार, जांच अधिकारी, सीआईए द्वितीय

रिठाल की युवती के मामले में युवक के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस तैयार थी, लेकिन युवक उनके पास नहीं आया। आर्म्ज एक्ट के मामले में सीआईए पुलिस ने कार्रवाई की है।

हरपाल सिंह, प्रभारी थाना सदर

.


What do you think?

कांग्रेस के प्रदेश में कुछ खंडहर बचे, जिसे पिता-पुत्र निपटा देंगे : धनखड़

Rohtak News: माल खरीदने टिटौली आए दिल्ली के कारोबारी के पांच लाख रुपये चोरी