{“_id”:”67a11af94adc8e1cfd0aba7d”,”slug”:”the-young-man-was-taking-drugs-for-one-and-a-half-years-he-lost-his-life-rohtak-news-c-17-roh1020-593326-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: युवक डेढ़ साल से ले रहा था नशा, गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
03सीटीके13…शिव कुमार। फाइल फोटो
-सूखा नशा न मिला तो लेने लगा था इंजेक्शन, 4 माह से चल रहा था बीमार
Trending Videos
-भाइयों ने खूब समझाया, साथ भी रखा, लेकिन नहीं छोड़ पाया था नशा
रोहतक। करतारपुरा मोहल्ला में नशे की लत के कारण युवक मौत के आगोश में समा गया। डेढ़ साल पहले करतारपुरा में शिवकुमार(24) ने दोस्तों के साथ बीड़ी-सिगरेट का नशा शुरू किया था। इसके कुछ दिन बाद दोस्तों के साथ सूखा नशा करने लगा। इसी बीच उसने इंजेक्शन से नशा लेना शुरू कर दिया।
रविवार को युवक ने नशे की ओवरडोज ले ली, इस कारण उसकी जान चली गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि वह कुछ दिन से बीमार चल रहा था। उसने नशे का इंजेक्शन लिया था।
करतारपुरा निवासी शीला ने बताया कि उनके चार बेटे हैं और इनमें शिवकुमार (24) सबसे छोटा था। वह कक्षा आठ तक पढ़ा था। उनके तीन बेटे दिल्ली और चंडीगढ़ में काम करते हैं और वहीं पर परिवारों के साथ रहते हैं। शिवकुमार को उनके भाइयों ने कई बार अपने पास रखा, लेकिन कुछ दिन उनके पास रहने के बाद वह रोहतक आ जाता था।
करीब 6 माह पहले उसे काफी समझाया था और नशा छुड़वा दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से उसने नशा शुरू कर दिया था। अब कॉलाेनी से बाहर जाने की उसकी हालत नहीं थी और यहां नशा मिल नहीं रहा था। इसके बाद उसने इंजेक्शन से नशा लेना शुरू कर दिया और ओवरडोज से उसकी जान चली गई।
शिवकुमार को नशे से बचाव के लिए काफी समझाया, लेकिन वह बार-बार बहाना बनाकर रोहतक आ जाता था। नशे का आदी था और इसी के कारण उसकी जान चली गई।
– राजेश कुमार, मृतक का भाई।
करतारपुरा में शिवकुमार नशे का आदी था। नशे के इंजेक्शन की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई है। इंद्रा कॉलोनी और करतारपुरा के लोग मिलकर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
– निर्मल सिंह, समाजसेवी।
[ad_2]
Rohtak News: युवक डेढ़ साल से ले रहा था नशा, गई जान