{“_id”:”67ec48a9ecf206c52e036052″,”slug”:”the-body-of-a-middle-aged-man-was-found-at-the-medical-turn-rohtak-news-c-17-roh1019-627661-2025-04-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मेडिकल मोड़ पर मिला अधेड़ व्यक्ति का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
रोहतक। मेडिकल मोड़ पर एक 52 साल के व्यक्ति का शव मिला है। देखने में मृतक भिखारी लग रहा है। आशंका है कि भूख व प्यास से मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव मोड़ पर सड़क किनारे फुटपाथ पर पड़ा है। पीजीआई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पहचान नहीं हो सकी। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: मेडिकल मोड़ पर मिला अधेड़ व्यक्ति का शव