{“_id”:”678d0feee39e8a035408228b”,”slug”:”leave-is-not-granted-even-in-case-of-medical-emergency-rohtak-news-c-17-roh1020-584426-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मेडिकल इमरजेंसी पर भी नहीं मिलती छुट्टी…”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
19सीटीके07..पीजीआई स्थित विजय पार्क में मांगों को लेकर प्रदर्शन करते अनुबंधित कर्मचारी। अमर उ
रोहतक। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) में शामिल करने की मांग को लेकर सातवें दिन भी अनुबंधित कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा। अनुबंधित कर्मचारियों ने पीजीआई स्थित विजय पार्क से जमकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
Trending Videos
अनुबंधित कर्मचारी मंजीत, चांद, सविता, सुकन्या, ऋषि, संजय, सुनिल, संदीप, अनुज] राकेश हुड्डा, अभिषेक लोहाट आदि ने कहा कि अनुबंध पर कर्मचारियों को शोषण होता है। सबकुछ ठेकेदार के नियंत्रण में होता है। ठेकेदार जिसकी चाहे हाजिरी लगाए या अनुपस्थिति लगाए। ऐसे में उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान होता है। अनुबंध पर मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर भी छुट्टी नहीं मिलती है। वहीं निजी एजेंसी की ओर से इन आरोपों को नकारा गया है।
उन्होंने कहा कि जब 2021 सितंबर माह से ठेके पर भर्ती बंद कर दी गई है। इसके बावजूद कर्मचारियों को अनुबंध रखा गया है। पीजीआई प्रशासन इस पर पूरी तरह से मौन है। उन्होंने कहा कि पीजीआई प्रशासन चाहे तो कल का सूरज उगते ही हम एचकेआरएन पोर्टल में शामिल हो सकते हैं। यह समझ से परे है कि पीजीआई प्रशासन ठेका प्रथा को क्यों ढो रही है। अनुबंधित कर्मचारियों को पीजीआई प्रशासन और सरकार को जल्द से हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करना चाहिए ताकि वे ठेकेदार के शोषण और मनमानी से बचकर अपना काम करें।
[ad_2]
Rohtak News: मेडिकल इमरजेंसी पर भी नहीं मिलती छुट्टी…