रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायत पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। कुछ शिकायतें दोबारा समाधान शिविर में आ रही है तो इसका मतलब है कि शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने डीसी ने पांच माह पुरानी शिकायतों का ब्योरा मांगा। साथ ही समाधान शिविर में आई शिवाजी कॉलोनी की महिला से बातचीत की। महिला बोलीं, 134ए के तहत दाखिले के बावजूद स्कूल फीस मांग रहा है। मुख्यमंत्री ने तुरंत डीसी को शिकायत के समाधान के निर्देश दिए।
Trending Videos
वीरवार को सुबह 10 बजे डीसी धीरेंद्र खड़गटा समाधान शिविर में आईं शिकायतों को सुन रहे थे। समाधान शिविर शुरू होने के दूसरी बार अब तीन माह बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिविर में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने डीसी से सबसे पहले पूछा कि सबसे पुरानी शिकायत कितनी है, जिनका अब तक समाधान नहीं हुआ। पता चल कि आठ से नौ शिकायतें ऐसी हैं।
तभी मुख्यमंत्री ने खुद बताया कि ताजा माजरा के ग्रामीणों ने नवंबर 2024 में पेयजल की समस्या को लेकर शिकायत की थी। अब तक उसका समाधान नहीं हुआ। डीसी ने तुरंत जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता से रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने डीसी से कहा कि समाधान मंदिर में आए शिकायतकर्ता से बात करवाएं। शिविर में आई शिवाजी कॉलोनी की महिला राजरानी ने बताया कि उसके बेटे का 134ए के तहत दाखिला हुआ था। अब बेटा आठवीं कक्षा में हो गया है, लेकिन निजी स्कूल फीस मांग रहा है। मुख्यमंत्री ने तुरंत डीसी को शिकायत की जांच कर समाधान करने के लिए कहा। इस पर महिला ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिकायत सेल के प्रतिनिधि एडवोकेट अंकुश बिड्डू से बात की और पूरी रिपोर्ट ली। बिड्डू ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर रोज 15 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। अधिकारी भी उनका समाधान कर रहे हैं।
#
डीसी बोले, लंबित शिकायतों को लेकर विभाग वाइज की जा रही समीक्षा
शिविर में डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने मुख्यमंत्री को समाधान शिविरों में अब तक आईं शिकायतों का ब्योरा दिया। बताया कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के साथ-साथ समाचार पत्रों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर भी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। लंबित शिकायतों को लेकर भी रोजाना समीक्षा की जाती है। शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, एएसपी वाईवीआर शशि शेखर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगराधीश अंकित कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता के अलावा शिकायत सैल के सतीश चौधरी व एडवोकेट संदीप जांगड़ा भी मौजूद रहे।
03सीटीके38 : समाधान शिविर में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से महिला से बातचीत करते मुख्यमंत्री
[ad_2]
Rohtak News: मुख्यमंत्री से महिला बोलीं- 134ए के तहत दाखिले के बावजूद फीस मांग रहा स्कूल