{“_id”:”679a8441460758bac6010c36″,”slug”:”chief-ministers-flying-squad-did-a-surprise-inspection-of-the-ration-depot-in-dobh-village-the-depot-was-sealed-rohtak-news-c-17-roh1020-590527-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने डोभ गांव में राशन डिपो का किया औचक निरीक्षक, डिपो किया सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
29सीटीके24- डोभ गांव में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने डिपो पर जांच करते अधिकारी। स्रोत:सोशल मीडिया
रोहतक। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बुधवार को डोभ गांव स्थित राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया। यहां स्टॉक में बाजरा कम व गेहूं और चीनी ज्यादा मिली। 20 किग्रा के बांट को तौला गया तो वह 1 किलो 100 ग्राम अधिक निकला। जांच में पाया गया कि राशन डिपो की ओर से पूरी मात्रा में राशन न देना और अंगूठा लगवाकर राशन न देना सामने आया है। खाद्य व पूर्ति विभाग अधिकारी की शिकायत पर थाना बहु अकबरपुर में केस दर्ज कराया गया है। गड़बड़ी के चलते टीम ने डिपो को सील कर दिया है।
Trending Videos
खाद्य व आपूर्ति विभाग निरीक्षक सुनीता वर्मा की ओर से शिकायत दी गई है। इसमें कहा गया है कि डोभ गांव के राशन डीलर की शिकायत मुख्यमंत्री स्तर पर की गई थी। जांच के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते में उनके साथ उप निरीक्षक हरदेव, नापतोल विभाग के प्रविंद्र सांगवान, डोभ की सरपंच मुकेश देवी बुधवार को सुरेश के राशन डिपो पर पहुंचे।
टीम को सुरेश मौके पर मिला और जांच पड़ताल की। इसमें पाया गया कि पीओएस मशीन के स्टॉक और डिपो के स्टॉक का मिलान किया गया तो गेहूं 73.700 किग्रा अधिक, चीनी 8.900 किग्रा अधिक, बाजरा 97.950 किग्रा कम पाया गया। राशन डिपो के 20 किग्रा के बाट को तौला गया तो एक किलो 100 ग्राम अधिक पाया। इससे स्पष्ट है कि राशन डिपो लोगों को कम मात्रा में सामान दे रहा था। स्टॉक में मिला कम और अधिक माल इस बात को दर्शाता है कि राशन कार्डधारकों के अंगूठे लगवाकर उनको राशन नहीं देता है। इससे साफ है कि राशन कार्डधारकों के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस तरह धोखाधड़ी पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर-2022 और एफएफएसए एक्ट-2013 आदि समेत के तहत आरोपी हैं। खाद्य व पूर्ति निरीक्षक की शिकायत पर थाना बहु अकबरपुर के एएसआई विकास कुमार ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
डोभ गांव में हुई डिपो धारक पर कार्रवाई कोई नई बात नहीं है, बल्कि ज्यादातर डिपोधारकों की ओर से कार्डधारकाें के साथ इस तरह की आम बात है, लेकिन पकड़ में केवल कार्रवाई के दौरान ही आते हैं। रोहतक में 10 से अधिक डिपोधारकों के खिलाफ विभागों में शिकायत दे रखी हैं।
——————–
खाद्य व पूर्ति निरीक्षक और उड़नदस्ते के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर की गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– नीरज कुमार, थानाप्रभारी निरीक्षक बहु अकबरपुर।
[ad_2]
Rohtak News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने डोभ गांव में राशन डिपो का किया औचक निरीक्षक, डिपो किया सील