{“_id”:”67a74d731d91f95b010c4ff9″,”slug”:”three-students-selected-for-the-post-of-media-marketing-analyst-trainee-rohtak-news-c-17-roh1020-596346-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: मीडिया मार्केटिंग एनालिस्ट ट्रेनी के पद पर तीन विद्यार्थियों का चयन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 09 Feb 2025 01:53 AM IST
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की कॅरिअर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तीन विद्यार्थियों का चयन बतौर मीडिया मार्केटिंग एनालिस्ट ट्रेनी के पद पर हुआ। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इस वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित ई-मीडिया इंडस्ट्री टेनहार्ड इंडिया प्रा. लि. ने शिरकत की। कार्यक्रम में एमबीए के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें से तीन विद्यार्थियों भूपेन्द्र, जसकीत व देवेश का चयन बतौर मीडिया मार्केटिंग एनालिस्ट ट्रेनी के तौर पर हुआ। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा व प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। सीसीपीसी उप निदेशक डाॅ. सौरभकांत तथा डाॅ. अमन वशिष्ठ ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: मीडिया मार्केटिंग एनालिस्ट ट्रेनी के पद पर तीन विद्यार्थियों का चयन