[ad_1]
रोहतक। सोनीपत रोड स्थित रिलायंस मार्ट के मैनेजर ने कैश काउंटर के कर्मचारी पर मार्ट के लाॅकर से 5.14 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। इसके बाद कर्मचारी का फोन भी बंद आ रहा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिलायंस मार्ट में मैनेजर किला मोहल्ला निवासी चंद्र चुघ ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि झज्जर निवासी देवा यादव काउंटर पर नकदी संभालने का काम करता है। वह रोजाना मार्ट की नकदी को लॉकर व डिपाजिट मशीन में जमा करवाता है लेकिन 30 सितंबर को देवा यादव मार्ट नहीं आया।
उसका फोन भी बंद आ रहा है। 01 सितंबर को बैंककर्मियों ने आकर बताया कि मशीन में 4.04 लाख रुपये कम जमा हुए हैं। मार्ट के मालिक को इसकी सूचना दी। वहीं, लॉकर को दूसरी चाबी से खोलकर चेक किया तो उसमें मात्र 76 रुपये मिले। इस प्रकार मार्ट के लॉकर में 5.14 लाख रुपये गायब मिले। संवाद
वर्जन
सोनीपत रोड स्थित एक मार्ट के मैनेजर ने कर्मचारी पर 5.14 लाख रुपये गबन करने की शिकायत दी थी। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– अंकिता, सिविल लाइन थाना प्रभारी
[ad_2]
Rohtak News: मार्ट के कर्मचारी पर 5.14 लाख रुपये गबन का आरोप

