Rohtak News: मानसिक रूप से कमजोर युवक ने बस के नीचे आकर दी जान Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। लाखनमाजरा थाने क्षेत्र के नांदल रोड पर मानसिक रूप से कमजोर युवक ने बस के नीचे आकर जान दे दी। घटना के बाद पुलिस ने बस और युवक को काबू कर लिया और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर युवक के परिजरों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था और उसने आत्महत्या की है। चूंकि वह कई दिन से इस तरह का प्रयास कर रहा था।

Trending Videos

मृतक राजेश के फूफा बड़छप्पर निवासी सत्यनारायण ने बहु अकबरपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हिसार के पाबडा निवासी राजेश (25) मानसिक रूप से कमजोर था। वह शनिवार को लाखनमाजरा थानाक्षेत्र में अपनी बहन के घर आ रहा था। मगर कुछ दिन से वह आत्महत्या करने के बहाने तलाश रहा था। शनिवार को जब वह यहां आया तो वह शीतला पब्लिक स्कूल की बस के पिछले टायर के नीचे घुस गया। कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसमें परिजन ने कोई कार्रवाई करने से इन्कार किया है।

वर्जन

युवक ने स्कूल बस के पिछले टायर के नीचे घुसकर जान दी है। यह जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन ने भी कोई कार्रवाई नहीं करने कीर बात कही है। चूंकि युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया गया है।

समरजीत, निरीक्षक, थाना लाखन माजरा।

[ad_2]
Rohtak News: मानसिक रूप से कमजोर युवक ने बस के नीचे आकर दी जान